मंत्री जी बृज सिनेमा को बहु बेटे के नाम कराना चाहते हैं - प्रहलाद गुंजल

( 4879 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 21 10:09

के डी अब्बासी

मंत्री जी बृज सिनेमा को बहु बेटे के नाम कराना चाहते हैं - प्रहलाद गुंजल

कोटा । शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था, टूटी पड़ी सड़को, बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा व केईडीएल को भगाने की मांग को लेकर आज भाजपा के पूर्व विधायक पहलाद गुंजल के नेतृत्व में बड़े हुजूम के साथ कलेक्ट्री के मुख्य द्वार पर जंगी प्रदर्शन किया । पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कलेक्ट्री के बाहर भारी भीड़ में प्रदर्शन के दौरान स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल परआरोप लगाया कि वह शहर के नयापुरा चौराहे पर स्थित ब्रज सिनेमा का पट्टा अपनी  बहू और बेटे के नाम कराने का खेल खेल रहे हैं जिसे हम कभी भी पूरा नहीं होने देंगे।गुंजल ने कहा कि सरकार अपने राज धर्म का पालन नहीं कर रही है । व चुनावों में जनता से किए बातों पर खरी नहीं उतरी हे। पौने तीन साल से भी अधिक समय निकल चुका है सरकार कानो में शीशा डालकर सोई हुई है उसे ठोसा देकर जगाने के लिए आज भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरा है। गुंजल ने कहा कि 2013 में मंत्री जी आपने मेरे से पटके नहीं खाई थी यह मत भूलो आप उन्होंने कहा कि पप्पू की स्पीच थेरेपी से मुझे तकलीफ नहीं है तकलीफ तो गुरुद्वारे से लेकर इंदिरा विहार रामपुरा से लेकर कैथूनीपोल तक के कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं को है जो शुरू से आप के नारे लगा रहे थे जब उनका नंबर आया तो आपने पप्पू को बोलना सिखा रहे हो गुंजल ने कहा बंद करो पप्पू की बयान बाजी मेरे वार्ड पार्षद से मुकाबला करवा लो। गुंजल ने कहा कि हमारी सरकार दो साल बाद आ रही है इस बार ब्रिज सिनेमा का खेल खेला तो मंत्री जी कोई माई का लाल तुम्हें बचा नहीं पाएगा। पिछली बार तो किसी ने आप पर ₹1 के पट्टे वाले मामले में मेहरबानी कर दी लेकिन इस बार कोई मेहरबानी करने वाला नहीं होगा। पूर्व विधायक प्रहलाद  के नेतृत्व में  हर मोर्चे पर विफल हो चुकी राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता व आमजन आज प्रातः 11 बजे किशोर सागर तालाब पर इकट्ठे होकर  वहां से रैली के रूप में पैदल चलकर कलेक्ट्री पहुंचे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.