लेबर पोर्टल से नहीं हो पा रहा है निस्तारण

( 3478 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 21 06:09

के डी अब्बासी

लेबर पोर्टल से नहीं हो पा रहा है निस्तारण

कोटा  । राजस्थान सरकार की तरफ से पंजीकृत श्रमिकों को लाभ दिया जा रहा है जिसमें नये श्रमिक कार्ड, नवनीकरण, कार्ड में नाम परिवर्तन, श्रमिकों के बच्चो को छात्रवृत्ति , प्रसूति सहायता योजना,भवन निर्माण योजना,शुभशक्ती योजना व अन्य योजनाओं का लाभ मिलता है लेकिन श्रम विभाग की रूठे रवये की वजह से किसी अधिकारी की पोर्टल आई डी चालू नहीं होने की वजह से श्रमिकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज महावर ने बताया कि श्रमिक के हिताधिकारी कार्ड आधार कार्ड के अनुसार नाम परिवर्तन के लिए आवेदन किया था लेकिन जब श्रमिक विभाग के अधिकारी से फोन पर वार्ता की गई तो श्रमिक विभाग के बाबू मनीष नागर जी ने बताया की ढेड महीने हो गए किसी अधिकारी की आई डी नहीं चल पा रही है जब आई डी ही नहीं चल पा रही है तो कार्य कैसे होगा । ऐसे ही बहुत से श्रमिक है जिनको एक ढेड महीने हो गए जिनके आवेदनों का निस्तारण नहीं हो पाया है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.