जिंक नगर में इंटर जिंक चैंपियनशिप में फाइनल के लिये रोचक मुकाबले

( 5853 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 21 06:09

जिंक नगर में इंटर जिंक चैंपियनशिप में फाइनल के लिये रोचक मुकाबले

इंटर जिंक चैंपियनशिप में बैडमिंटन टीटी टूर्नामेंट के मैच में अत्यंत रोचक मुकाबले खेले गए। चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर एवं जावर माइंस के बीच प्रीक्वाटर मैच का टोस चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के एचआर हेड अनागत आशीष ने किया। बुधवार को हुए मुकाबलों में बैडमिंटन में क्वाटर फाइनल सिंगल में योगेश शर्मा ने गोविंद कुमार को 15-6, 15-5 से हराया अन्य मैच में संस्कार दधिच्य ने आशीष को 21-18, 21-11 से हराकर स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जतिन और नरेश की जोड़ी ने  निलेश और विक्रम को 15-5,14-15,15-7 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। महिला बैडमिंटन स्पर्धा में फाइनल मुकाबला प्रीति पांडे और संयुक्ता के बीच खेला जाएगा। इसी तरह डबल मुकाबला अंजली सीमरन की जोड़ी व संयुक्ता प्रांजलि के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जायेगे। आयोजन समिति के अनागत आशीष, एस एस सोनी ,इंद्रजीत सिंह, योगेश शर्मा, संजय असनानी,जीएनएस चैहान ,सुदीप तिवारी, खुश वैष्णव,विमल पंड्या, भेरू पुरोहित, नवीन इटोदिया, बी एल पुरोहित, प्रदीप गोड, मनजीत सिंह ,विजय राव एवम् अक्षिता उपस्थित थे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.