जांबाज पत्रिका के संपादक सलीम उर रहमान खिलजी के जन्मदिन पर बधाई और मुबारकबाद

( 7131 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Sep, 21 10:09

के डी अब्बासी

जांबाज पत्रिका के संपादक सलीम उर रहमान खिलजी के जन्मदिन पर बधाई और मुबारकबाद

कोटा । कोटा शहर के जानी मानी जांबाज पत्रिका के संपादक प्रकाश मुद्रक मालिक सलीमुर्रहमान ख़िलजी के जन्मदिन पर उनके मित्र, उनके चाहने वाले ,सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी,उनके परिजन उन्हें जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं। सलीम उर रहमान खिलजी किसी पहचान के मोहताज नहीं उन्होंने पत्रकारिता का सफर छोटी उम्र में ही ग्रामीण इलाके के मोडक से शुरू  किया और अपना आधे से अधिक जीवन कोटा शहर में पत्रकारिता पर दिया। सलीम उर रहमान खिलजी ना तो किसी से डरते हैं ना किसी से दबते हैं और समाचार पत्र में वही लिखते हैं जो सच होता है। उन्होंने पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाई है।मोडक क्षेत्र से रिपोर्टर रहे केवल प्रिंट मीडियिा की बादशाहत के वक़्त इनके पास पत्थर किंग रामगंजमंडी का कवरेज था।जहां इन्हे पत्रकारिता का सच उजागर करने के मामले को लेकर पुलिस संघर्ष , पत्थर किंग उद्योपतियों का शिकार होना  पड़ा।सलीमुर्रहमान ख़िलजी पत्रकारिता के फन में माहिर थे।लिखने की कला ज़ुल्म के खिलाफ संघर्ष का होसला था इसलिए आप कोटा के एक प्रतिष्ठित दैनिक में क्राइम रिपोर्टर बने। पुलिस दमन का शिकार होना पढ़ा ।  हिम्मत , जांबाज़ी कोई इनसे सीखे ,वक़्त अच्छा हो बुरा हो निकल जाता है ।बस याद रहते है तो दुश्मन और दोस्त यही हुआ भी , लोगों की दुआओं से दूध का दूध पानी का पानी हुआ और सलीमुर्रहमान ख़िलजी फिर से पत्रकारिता के नए फन  हुनर के साथ हमारे साथ हमारे बीच में थे।पत्रकारिता में संघर्ष की मिसाल बने सलीमुर्रहमान ख़िलजी ने खुद का दैनिक अख़बार सांध्य जांबाज़ पत्रीका का प्रकाशन शुरू किया,नियमित प्रकाशन ,,खबरों की पेनी नज़र ,अल्फ़ाज़ों का बेहतर प्रस्तुतिकरण सलीमुर्रहमान ख़िलजी की  पत्रकारिता की खासियत रही।ख़िलजी  प्रेस क्लब कोटा में भी पदाधिकारी रहे ।पत्रकारों की सियासत में अगवा रहे ।अब  सलीमुर्रहमान ख़िलजी ने खुद अपने बल पर जांबाज़ पत्रिका को सांध्य के अलावा मॉर्निंग एडीशन के रूप में भी खुद की ऑफसेट मशीन पर प्रकाशन शुरू किया पत्रकारिता के स्कूल में सलीमुर्रहमान ख़िलजी का एक ही नारा ज़ुल्म ज़्यादती के खिलाफ संघर्ष हमारा है ।सलीमुर्रहमान ख़िलजी अब लघु समाचार पत्रों की तरफ से पत्रकारिता का प्रतिनिधित्व कर रहे है।कई प्रशिक्षु पत्रकारों के उस्ताद है।पत्रकारिता में खबरों को कैसे हांसिल करे ।कैसे लिखे ।कैसे संपादित करे ।अख़बार प्रकाशन का प्रबंधन केसा हो विज्ञापन नीति केसी हो ,वार्षिक ब्योरा कैसे भेजा जाए ।अख़बार वितरण व्यवस्था बेहतर कैसे की जाए इन सभी कामों को खुद अकेले सलीमुर्रहमाना ख़िलजी  ज़िम्मेदारी और कामयाबी के साथ करते है ।इसलिए वोह सिखाते  है के मुसीबत परेशानियों दुश्मनों के हमलों से घबराते नहीं मुक़ाबला करते है।होसला जीतता है और होसला अगर हो तो हौसले के पैरों तले बढ़ी से बढ़ी मुसीबतें टकरा कर चूर चूर हो जाती । लेकिन  सलीमुर्रहमान के  उनकी कलम  उनकी पत्रकारिता उनके जांबाज़ अखबार के वही रंग बिरंगे नियमित , तीखे तेवर है ।खिलजी साहब के
जन्मदिन पर  पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, एवन न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ प्रणय विजय, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज,  दैनिक कोटा ब्यरो समाचार पत्र के सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला,  वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा  जयपुर संस्करण के सम्पादक के एल जैन,वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता तेज, न्यूज़ 18 टीवी के ओम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार अशोक सैनी,दैनिक राष्ट्रदूत के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुनील माथुर, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गोड,रेलवे पी आर ओ बी एन गुप्ता, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, यंग एचीवर न्यूज़ के पत्रकार यतीश व्यास, दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा, दैनिक समाचार जगत के  ब्यरो चीफ चन्द्र प्रकाश चंदू, दैनिक इवनिग न्यूज़ के संपादक मनोहर पारीक , न्यूज़ टीवी 18 के ब्यरो चीफ शाकिर अली, दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी, एवन न्यूज़ चनेल के रामगंज मंडी के रिपोर्ट साबिर भाई,न्यूज़ न्यूज़ नेशन और आर भारत न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ न्याज मोहम्मद, सहित सभी सेकड़ो कलमकार ने बधाई और मुबारकबाद दी है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.