सीनियर डीसीएम अजय कुमार की टीम ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

( 3810 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Sep, 21 10:09

के डी अब्बासी

सीनियर डीसीएम अजय कुमार की टीम ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

कोटा  ।  गाडी संख्या 02413 मडगांव से   निजामुद्दीन की ओर जाने वाली  संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से एक ऐसे संदिग्ध व्यक्ति को रेल कर्मियों की सजगता से धरदबोचा गया, जो वातानुकूलित कोच में सवार होकर यात्री का मोबाइल चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था ।  उसे पकड़कर कानूनी कार्रवाई करने के उद्देश्य से आरपीएफ को हैंडओवर कर दिया गया ।   वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि आज प्रात: 6.43 बजे मडगांव संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर आई, उसी दौरान आनड्यूटी डिप्टी एसएस (कमर्शियल) श्री महेश राठौर को एक संदिग्ध व्यक्ति मैले कपड़े पहने दिखाई दिया ।  उससे जब टिकट पूछा गया तो वह सकपका गया और भागने की कोशिश करने लगा ।   बिना टिकट पकड़े गए इस संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी जब रेल सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ली गई तो उसके पास से एक महंगा मोबाइल मिला ।  आरपीएफ द्वारा पूछताछ की गई लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया ।  उसको लेकर आरपीएफ उस वातानुकूलित कोच बी- 2 मे गई, जहां से संदिग्ध व्यक्ति ने उतरने की बात कही थी ।   उस कोच में एक रेल यात्री उम्र 28 साल जिसका नाम रूपक था, उसने बताया कि सफर के दौरान थोड़ी देर पहले उसका मोबाइल गुम हो गया है ।  तस्दीक करने पर यात्री को मोबाइल दिखाते ही उसने अपना मोबाइल तुरंत पहचान लिया ।  यात्री को उसका मोबाइल  लौटाया गया ।   यात्री ने रेलकर्मियों की सजगता की सराहना की और मोबाइल मिल जाने के लिए रेल प्रशासन को भी धन्यवाद दिया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.