पारिवारिक झगड़े में भंवरलाल को राजेश डागा की अदालत से मिला न्याय

( 4348 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Sep, 21 06:09

के डी अब्बासी

पारिवारिक झगड़े में भंवरलाल को राजेश डागा की अदालत से मिला न्याय

 कोटा | पारिवारिक जमीन के झगड़े में भवरलाल को राजेश डागा की अदालत से मिला न्याय प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आंवा  तहसील कनवास  निवासी भवंरलाल ने राजेश डागा की अदालत में एक पारिवारिक जमीन के झगड़े का वादे कर इंसाफ की मांग की। ग्राम लाडपुरा किशोरपुरा में उसकी उसके भाई बाबूलाल घनश्याम राम जानकी की संयुक्त खेत की जमीन है जिस पर खेत पर आने जाने की जमीन पर बाबूलाल ने रास्ता बंद कर दिया जिसके कारण खेत पर आने जाने में परेशानी हो रही है उसे बाद में लिखा कि इस मामले में पहले भी पंचायत राजीनामा करा चुकी है डिप्टी कलेक्टर राजेश दादा ने भंवर लाल के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को अपने न्यायालय में बुलायाऔर समझाईश की गई इस पर दोनों पक्षकारों की सहमति बनी की  बाबूलाल  अपने भाई भॅवरलाल को रास्ता देने पर सहमति दी।  वर्तमान में बाबूलाल के खेत मे धान की फसल है बाबूलाल द्वारा भंवरलाल को खेत पर जाने हेतु स्वयं की मेड़ से खाल के सहारे 10 फीट रास्ता देगा। तथा रास्ते पर लगाये गये अवरोध हटा देगा। रास्ते में बोई गई फसल का नुकसान स्वयं बाबूलाल द्वारा वहन किया जायेगा। 
  डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा की समझाईश से दोनो पक्षकारों ने विवाद को यहीं समाप्त हो गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.