मेनारिया समाज का तीसरा बडा कोरोना वेक्सीन शिविर

( 7463 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 21 08:09

मेनारिया समाज का तीसरा बडा कोरोना वेक्सीन शिविर

उदयपुर, पानेरियों की मादडी, मेनारिया समाज ग्रामसभा एवं लॉयन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, उदयपुर द्वारा निःशुल्क कोरोना वेक्सीन शिविर होली चौक नोहरा, पानेरियों की मादडी, उदयपुर में प्रातः १०.०० बजे से सायं ५.०० बजे तक किया गया जिसमें १८ वर्ष से उपर की आयु वाले स्त्री-पुरूष ने कोरोना वेक्सीन का टिका लगवाया।

शिविर के संयोजक कैलाश मेनारिया ने बताया कि ५५० लोगो ने कोरोना वेक्सीन का टिका लगवाया। शिविर में मेनारिया समाज ग्राम सभा के अध्यक्ष बद्रीलाल कचरावत, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मानावत, महामंत्री ओमप्रकाश नाथावत, सभा अध्यक्ष धनलाल कोलावत, कोषाध्यक्ष युगल किशोर कोलावत, पार्षद देवेन्द्र पुजारी, पार्षद ललीता मेनारिया, तुलसीराम कचरावत, बंशीलाल केदावत, कैलाश सखावत, गौरव नाथावत, परसराम सखावत, कालुलाल पुरोहित, मुकेश नाथावत, बंशीलाल नाथावत एवं लॉयन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी के एकटींग डिस्ट्रिक गवर्नर संजय भण्डारी, कलब अध्यक्ष प्रवीण आंचलिया, रेणु बाँठिया, के.जी. मून्दडा, के.एल. पूनमिया, दीपक हिंगर, वी.सी. व्यास, प्रमोद चौधरी, सुरेश मेहता, डॉ. डी.के सनाढ्य, अशोक जैन आदि ने अपना अपूर्ण सहयोग प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.