जे पी सिंह को पत्रिका में सीनियर न्यूज़ एडिटर बनाए जाने पर बधाई  

( 12606 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 21 10:09

के डी अब्बासी

जे पी सिंह को पत्रिका में सीनियर न्यूज़ एडिटर बनाए जाने पर बधाई  

कोटा  । मशहूर पत्रकार जय प्रकाश सिंह को राजस्थान पत्रिका में सीनियर न्यूज़ एडिटर बनाए जाने  पर कोटा के पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है। जय प्रकाश सिंह इस समय भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका में प्रभारी है और उनका अब प्रमोशन कर उनको भीलवाड़ा राजस्थान पत्रिका का सीनियर एडिटर के पद पर प्रमोशन कर दिया गया है। जय प्रकाश सिंह कोटा के निवासी हैं और कोटा राजस्थान पत्रिका में लम्बे समय तक नियुक्ति रही उसके बाद बदली हो गई।जय प्रकाश सिंह मिलनसार, हंसमुख और लोगो की मददगार हैं। जय प्रकाश सिंह के प्रमोशन पर उनके जन्मदिन पर  पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, एवन न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ प्रणय विजय, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, दैनिक जांबाज पत्रिका के संपादक सलीमुर्रहमान खिलजी,वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज,  दैनिक कोटा ब्यरो समाचार पत्र के सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला,  वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा  जयपुर संस्करण के सम्पादक के एल जैन,वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता तेज, न्यूज़ 18 टीवी के ओम प्रकाश, दैनिक राष्ट्रदूत के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुनील माथुर, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गोड,रेलवे पी आर ओ बी एन गुप्ता, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, यंग एचीवर न्यूज़ के पत्रकार यतीश व्यास, दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा, दैनिक समाचार जगत के  ब्यरो चीफ चन्द्र प्रकाश चंदू, दैनिक इवनिग न्यूज़ के संपादक मनोहर पारीक , न्यूज़ टीवी 18 के ब्यरो चीफ शाकिर अली, दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी, एवन न्यूज़ चनेल के रामगंज मंडी के रिपोर्ट साबिर भाई,न्यूज़ न्यूज़ नेशन और आर भारत न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ न्याज मोहम्मद, सहित सभी सेकड़ो कलमकार ने बधाई और मुबारकबाद दी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.