उदयपुर। जगदगुरु श्री दादु पीठाधीश्वर श्री गोपाल दास जी महाराज शनिवार को उदयपुर आएंगे। दादु संप्रदाय के किसी पीठाधीश्वर का उदयपुर में करीब ४० सालों बाद आगमन हो रहा है। एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वे यहां विभिन्न आयोजनों में भाग लेंगे।
दादु भक्त जलदीप स्वामी ने बताया कि श्री दादु पीठाधीश्वर श्री गोपाल दास जी महाराज शनिवार ४ सितंबर को सुबह करीब ९ बजे उदयपुर पधारेंगे। यहां ठोकर चौराहे पर उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा। वहां से वे आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर में पुस्तकालय के पास स्थित छतरियांजी पहुंचेंगे जहां गुरु चरण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। यहां दादु पंथ की छतरियां सैकडों सालों से स्थापित हैं जहां दादुपंथी आज भी पूजा अर्चना करते हैं। स्वामी ने बताया कि इसके बाद महाराज पत्रकारों से वार्ता करेंगे और इसके पश्चात ईसवाल गांव जाएंगे जहां दादु वाणी पाठ तथा ग्रीक होटल्स एंड मोटल्स प्रा लि के भूमि पूजन अनावरण कार्यक्रम में शरीक होकर आशीवर्चन प्रदान करेंगे। स्वामी ने बताया इस कार्यक्रम के बाद गोपालदासजी महाराज नरैना दादु धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।