गीतांजली हॉस्पिटल बना राजस्थान का प्रथम 256 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला हॉस्पिटल

( 20617 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Aug, 21 12:08

गीतांजली हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग में 256 स्लाइस सीटी स्कैन रिवॉल्यूशन फ्रंटियर ड्यूल एनर्जी स्पेक्ट्रल मशीन का अनावरण मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल व वरिष्ठ अतिथि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल द्वारा किया गया।

गीतांजली हॉस्पिटल बना राजस्थान का प्रथम 256 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला हॉस्पिटल

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के रेडियोलोजी विभाग में एडवांस डायग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी में विस्तार हुआ। गीतांजली हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग में 256 स्लाइस सीटी स्कैन रिवॉल्यूशन फ्रंटियर ड्यूल एनर्जी स्पेक्ट्रल मशीन का अनावरण मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल व वरिष्ठ अतिथि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल द्वारा किया गया।

गीतांजली मेडिकल कॉलेज प्रदेश का एकमात्र ऐसा निजी मेडिकल कॉलेज है जहां ये एडवांस सुविधा उपलब्ध होगी और साथ ही इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा| | इस मशीन के जरिए कम से कम समय में बेहतर स्कैन के माध्यम से वर्चुअल ब्रोंकोस्कॉपी (बिना दूरबीन डाले श्वास नलियों की दूरबीन से सटीक जांच), सीटी कोरोनरी एंजियो (बिना कैथेटर डाले ह्रदय की धमनियों की जांच), रिनल स्टोन कंपोजिशन (पथरी की सटीक रासायनिक संरचना) एवं टिशू कैरक्टराइजेशन जैसी कई नवीनतम डायग्नोस्टिक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा|

इस अवसर पर वाइस चांसलर डॉ एफ.एस मेहता, डीन डॉ. नरेंद्र मोगरा, प्रिसिपल पेरामेडिकल डॉ. डी.एल. डाड, रजिस्ट्रार भूपेंद्र मंडलिया, सीईओ प्रतीम तम्बोली, रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. ए.सी बसेर, डॉ रविंद्र कुंडू, डॉ सीताराम बारठ, डॉ हरीराम जाट, डॉ वीरेंद्र मीणा, एवं रेडियोलोजी विभाग के रेसिडेंट्स अन्य स्टाफ मौजूद रहे|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.