देश से 400 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य

( 17173 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Aug, 21 05:08

यूसीसीआई सभागार में किया गया प्रधानमंत्री के साथ निर्यात पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

देश से 400 बिलियन डॉलर के निर्यात का लक्ष्य

उदयपुर । अपने राज्य से तीन या चार उत्पादों की पहचान कर उनके निर्यात को बढावा दें। पारम्परिक निर्यात के साथ ही 75 नये देशों  में निर्यात हेतु भी विशेष प्रयास करें। तभी देश से 400 बिलियन डॉलर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त कर पायेंगे।

उपरोक्त विचार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से देश के निर्यातकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सभागार में वेब-एक्स द्वारा प्रधानमंत्री के साथ निर्यातकों के साथ विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन रखा गया।
इसमें देशभर के सभी राज्यों से प्रमुख संगठनों व उद्योग विभाग के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में यूसीसीआई अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी, उपाध्यक्ष श्री विजय गोधा, सिक्योर मीटर्स के सीईओ श्री सुकेत सिंघल, मेवाड पोलिटेक्स के श्री सौरभ बापना आदि सदस्यों ने भाग लिया। रीको के वरिश्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री संजय नैनावटी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री विपुल जानी, जिला उद्योग अधिकारी श्री खेताराम एवं श्री चैखाराम मौजूद थे। 
विदेश मंत्री डॉ एस. जयषंकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि निर्यात बढाने का सीधा अर्थ रोजगार बढाना, आर्थिक प्रगति और राष्ट्र निर्माण में सहयोग देना है।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री पियूश गोयल, डीजीएफटी श्री अमित यादव तथा चीन, बांग्लादेश, ब्राजील, यूके, अमरीका सहित नौ देशों के राजनयिकों ने अपने सम्बोधन में निर्यात पर विचार रखे।
कार्यक्रम में भारत द्वारा 400 बिलियन डॉलर के निवेश लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये किये जा रहे प्रयासों पर जानकारी साझा की गई तथा 200 से ज्यादा देशों  में निर्यात को बढावा देने के प्रति उद्यमियों एवं व्यवसायियों को प्रोत्साहन दिये जाने पर चर्चा की गई।
नये क्षेत्रों में निर्यात की सम्भावनाएं तलाशने के साथ ही भारत से पारम्परिक रुप से जिन देशों  को निर्यात किया जा रहा है उन देशों  में निर्यात बढाने पर जोर दिया गया। इस दिशा में निर्यात संवर्धन परिशद, उद्योग संघों, चेम्बर ऑफ कॉमर्स की अहम भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.