गीतांजली हॉस्पिटल में हुआ अंगदान संकल्प

( 16898 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 16:08

गीतांजली हॉस्पिटल में हुआ अंगदान संकल्प

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तथा मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटिज़न फोरम द्वारा अंग दान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गीतांजली हॉस्पिटल में किया गया| कार्यक्रम का संचालन गीतांजली हॉस्पिटल के सीईओ. श्री प्रतीम तम्बोली द्वारा किया गया| कार्यक्रम में डॉ. सुनित राणावत रजिस्ट्रार – आर.एम.सी, सीएमओ एवं डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट एस.एम.एस जयपुर, श्रीमती भावना जगवानी, श्री पी. सी. जैन, श्री गोविंद गुरबानी, श्री आर्यन माथुर, डॉ. हंसिका परवानी द्वारा श्रोताओं को अंग दान के महत्व के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी| इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के गणमान्य स्टाफ में वाईस चांसलर डॉ.एफ.एस. मेहता, डीन डॉ. नरेन्द्र मोगरा, मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. सुनीता दशोत्तर व सभी विभागों के एच.ओ.डी, क्लीनिकल टीम, ऑर्गन ट्रांसप्लांट टीम उपिस्थित रहे|


डॉ. सुनित राणावत द्वारा अंगदान करना क्यूँ ज़रूरी है पर विस्तृत चर्चा की गयी| उन्होंने मृत दिमाग (ब्रेन डेड) के कारण एवं लक्षणों पर भी प्रकाश डाला| डॉ. पी.सी जैन ने बताया कि 22 वर्ष पूर्व किस तरह से मोहन फाउंडेशन की शुरुआत हुई और साथ ही किस तरह से परिवारों को अंगदान के महत्त्व को समझाने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन किये गए जिससे की लोगों में इसके प्रति जागरूकता आ सके| श्री आर्यन माथुर ने इसके लिए किस तरह के कानून हैं और इसके प्रति क्या मिथक है उनसे अवगत करवाया| श्री गोविन्द गुरबानी द्वारा नेत्र दान के बारे में जानकारी दी गयी उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जब अपनी आँखें दान करता है तो आजकल नईं तकनीक द्वारा उससे 4 लोगों की आँखों को ज्योति मिलती है|श्रीमती भावना जगवानी ने उपस्तिथ सभी श्रोताओं को को बताया कि किस तरह से उन्होंने परिवारों को अंगदान के लिए जागरूक किया व आज भी कर रही हैं| उनका मानना है कि ज्यादा से ज़्यादा लोग अंगदान के महत्व को स्वयं जाने और साथ ही औरों को भी जागरूक करें| उपस्तिथ सभी डॉक्टर्स, नर्सेज व प्रशासनिक विभाग के स्टाफ द्वारा अंगदान हेतु संकल्प लिया गया| प्रस्तुत श्रोताओं द्वारा प्रश्न भी पूछे गये जिसके उत्तर मोहन फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा दिए गए|


गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. एफ.एस मेहता द्वारा मोहन फाउंडेशन द्वारा कार्यों की सराहना की गयी| कार्यक्रम के अंत में सीईओ प्रतीम तम्बोली द्वारा धन्यवाद अर्पित किया गया|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.