राज्यपाल का आदेश चंपाबाग जमीन पर विश्व विद्यालय बोर्ड लगवाए

( 11825 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 10:08

राज्यपाल का आदेश चंपाबाग जमीन पर विश्व विद्यालय बोर्ड लगवाए

उदयपुर । राज्यपाल कलराज्य मिश्र ने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को आदेशित किया है कि वें चंपाबाग की जमीन के मालिकाना हक सबंधित साईन बोर्ड लगवाए । जिसमं इस जमीन पर विश्व विद्यालय को हम अंकित हो। 
विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने कल राज्यपाल से भंेट कर उन्हें सुविवि के स्वामित्व वाली 14.59 हैक्टेयर जमीन पर स्थगन के बावजुद निर्माण कार्य कराए जाने की जानकारी दी। चंपाबाग की बेश कीमती जमीन को विश्व विद्यालय ने 1994 में 20 लाख रूपए में खरीदी । इस सबंध में अधिसुचना जारी होने के बावजूद एक पक्ष ने न्यायालय की डबल बैंच से स्थगन ले लिया था तब से अब तक प्रकरण न्यायालय के विचाराधीन हैं । इसके बावजूद कई लोग अवैध निमार्ण कार्य कर रहे हैं। 
कुलपति ने बताया कि उनके पदभार ग्रहण करने के बाद उन्हंे इस प्रकरण की जानकारी मिली तथा उन्होनंे खुद जाकर इसका मौंका देखा कि यह जमीन बेशकीमती है तथा इसकी कीमत करोेड़ों रूपये में है। विश्व विद्यालय को यह जमीन मिलने से एक नया परिसर विकसित करने में सुविधा मिलेगी। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.