अफगानिस्तान में आतंकी शिविर पनपने का असर भारत पर पड़़ेगा

( 1813 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 09:08

अफगानिस्तान में आतंकी शिविर पनपने का असर भारत पर पड़़ेगा

संयुक्त राष्ट्र । अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अध्यक्ष राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा है कि अफगानिस्तान की स्थिति सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के लिए गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा‚ हम अफगानिस्तान में आतंकी शिविरों को फिर से पनपने नहीं दे सकते और इसका सीधा असर भारत पर पड़़ेगा। वर्तमान में २०२१–२२ के कार्यकाल के लिए यूएनएससी के अस्थायी सदस्य भारत ने अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र के शक्तिशाली निकाय की अध्यक्षता संभाली है। तिरुमूर्ति ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा‚ अफगानिस्तान की स्थिति सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के लिए गहरी चिंता का विषय है और हमने देखा है कि हाल के दिनों में हिंसा बढ रही है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.