विश्व चैंपियन के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगी भारतीय मुक्केबाज लवलीना

( 7380 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 09:08

विश्व चैंपियन के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगी भारतीय मुक्केबाज लवलीना

तोक्यो, लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) तोक्यो ओलंपिक में पहले ही पदक सुरक्षित कर चुकी हैं लेकिन बुधवार को वह तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ जीत दर्ज करके ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनने की कोशिश करेगी।

असम की 23 वर्षीय लवलीना इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। वह पदक पक्का करके पहले ही विजेंदर सिंह (2008) और एम सी मैरीकॉम (2012) की बराबरी कर चुकी है।

लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षो में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक होगा लेकिन उनका लक्ष्य अब फाइनल में पहुंचना होगा जहां अभी तक कोईं भारतीय नहीं पहुंचा है।

राष्ट्रीय कोच मोहम्मद अली कमर ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, यह मुकाबला दोपहर बाद होगा और इसलिए हम पिछले दो दिनों से दोपहर बाद ही अयास कर रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.