जेएंड़के में सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश

( 3680 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 09:08

जेएंड़के में सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश

जम्मू (एसएनबी)। पठानकोट के मैमून कैंट से प्रशिक्षण उड़ान के वक्त सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर रणजीत सागर झील में जा गिरा। यह घटना मंगलवार सुबह करीब १०ः५० की बताई गई है। दुर्घटना के वक्त हेलीकॉफ्टर में एक चालक और एक सह–चालक थे॥। जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि हेलीकॉप्टर के सिवा दोनों चालकों के बाबत फिलहाल कोई खबर नहीं है। उनको ढूøंढøने के लिए तलाशी अभियान जारी है। दुर्घटना पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा के निकट कठुआ क्षेत्र के रणजीत सागर झील में घटी है। एक चश्मदीद के मुताबिक जब वह अपने घर की छत पर खड़ा था तो उसने एक हेलीकॉप्टर को रंजीत सागर झील में गिरते देखा। उस वक्त हेलीकॉप्टर में संभवत कोई तकनीकी खराबी आई होगी जिसके कारण यह हेलीकॉप्टर काफी नीचे दिखाई दे रहा था॥। मौके पर पुलिस‚ सेना तथा एसडीआरएफ टीम के गोताखोर लापता दोनों चालकों को झील में तलाश रहे हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.