कनेक्टेड कार सॉल्युशन के लिए एमजी मोटर और जियो की साझेदारी

( 6645 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 09:08

कनेक्टेड कार सॉल्युशन के लिए एमजी मोटर और जियो की साझेदारी

नईं दिल्ली, बेस्ट-इनक्लास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए यात्री वाहन निर्माता एमजी मोटर इंडिया ने आज डिजिटल सेवा प्रदाता जियो के साथ साझेदारी की घोषणा की है। वंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ऑटो-टेक पायोनियर के रूप में अपनी पोजिशन को मजबूती करते हुए एमजी मोटर इंडिया अपनी आगामी मिड-साइज एसयूवी में जियो के आईंओटी सॉल्युशन द्वारा सक्षम आईंटी सिस्टम का सीमलेस इंटिग्रेशन प्रदान करेगा। यह साझेदारी नए जमाने के मजबूत मोबिलिटी सॉल्युशन को सक्षम बनाएगी, जो कार निर्माता के फ्यूचरिस्टिक मोबिलिटी एप्लिकेशन बनाने और जादुईं अनुभवों को सुविधाजनक बनाने के उत्साह को रेखांकित करेगा। उसने कहा कि जियो की एक विस्तृत रेंज प्रदान करने के लिए ड़िजाइन किए गए ऑटोमोटिव सॉल्युशन को सपोर्ट करेगा। एमजी की मिड- साइ़ज एसयूवी के ग्राहकों को न केवल महानगरों में बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाईं-क्वालिटी कनेक्टिविटी के साथ-साथ जियो के इंटरनेट आउटरीच से लाभ होगा। जियो का नए जमाने का कनेक्टेड व्हीकल सॉल्युशन हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी का एक कॉम्बिनेशन है जो यूजरों को चलते-फिरते वाहनों और लोगों को ट्रेंडिग इंफोटेनमेंट और रियलटाइम टेलीमैटिक्स तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.