विपक्ष से पार पाने के लिए संगठन के कील कांटे दुरुस्त करने में लगी भाजपा

( 4047 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 09:08

विपक्ष से पार पाने के लिए संगठन के कील कांटे दुरुस्त करने में लगी भाजपा

नईं दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ठीक पहले से ही मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद हुए विपक्ष के दुष्प्रचार की हवा निकालने के लिए भाजपा ने भी अपने कील कांटे दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। विपक्षी दुष्प्रचार से पार पाने के लिए बुधवार को भाजपा ने अपने सभी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक संयुत्त बैठक बुलाईं है। बैठक में खास तौर पर मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा किए जा रहे भवन में से पार पाने की रणनीति पर चर्चा होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता के मुताबिक सत्र के दौरान जासूसी, किसानों के आंदोलन, महंगाईं, तेल की बढ़ी हुईं कीमतें और कोरोनावायरस से निपटने में मोदी सरकार की अक्षमता जैसे मसलों को लेकर के में विपक्ष द्वारा संसद की कार्यंवाही ठप करके पूरे देश में यह संदेश देने की कोशिश किया जा रहा है कि यह सरकार सत्ता में रहने के योग्य नहीं है। दर्शन कांग्रेस समेत कईं क्षेत्रीय दल जो लंबे समय से सत्ता का सुख भोग रहे थे वह सरकार के प्रदर्शन को देखकर के हताश और निराश हो गए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.