पेगासस : राहुल व विपक्षी नेताओं ने की बैठक

( 3477 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 09:08

पेगासस : राहुल व विपक्षी नेताओं ने की बैठक

नईं दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कईं अन्य विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामला, महंगाईं और किसानों के मुद्दे पर मंगलवार को बैठक की जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने और दबाव बनाने के लिए वे एकजुट होकर साझा रणनीति पर काम करेंगे। राहुल गांधी के न्योते पर कईं प्रमुख विपक्षी दलों के नेता यहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर मिले। हालांकि इसमें आमंत्रित पार्टियों में बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी ने भाग नहीं भाग लिया। बैठक में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश एवं कईं सांसद, तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना नेता संजय राउत, राजद के मनोज झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल समेत 15 दलों के नेता शामिल हुए। राहुल गांधी ने बैठक में कहा, आप लोगों को साझा रणनीति और एकजुटता पर दिया जोर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी नेताओं के साथ ब्रेकफास्ट के दौरान चर्चा करते हुए। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.