सेंसेक्स ने लगाईं 873 अंक की छलांग

( 6866 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 09:08

सेंसेक्स ने लगाईं 873 अंक की छलांग

मुंबईं,  शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार उछाल आया और बीएसईं सेंसेक्स 873 अंक मजबूत होकर रिकॉर्ड ऊंचाईं पर बंद हुआ। एनएसईं निफ्टी भी पहली बार 16,000 अंक के ऊपर बंद हुआ।

आर्थिक पुनरद्धार की उम्मीद के साथ चौतरफा लिवाली से बाजार में तेजी आयी। शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 2.30 लाख करोड़ रपये बढ़ी। वहीं बीएसईं में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अबतक के उच्चतम स्तर 2,40,04,664.28 पर पहुंच गया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसईं सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह 872.73 अंक यानी 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के सर्वोच्च स्तर 53,823.36 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 245.60 अंक यानी 1.55 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 16,130.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में 3.89 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टाइटन का शेयर रहा। इसके अलावा, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल में भी अच्छी तेजी रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.