हंगामें की भेंट चढ़ी लोकसभा की कार्यंवाही

( 7046 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 09:08

हंगामें की भेंट चढ़ी लोकसभा की कार्यंवाही

नईं दिल्ली। पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस समेत कईं विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की कार्यंवाही तीन बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गईं। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही लोकसभा ने अधिकरण सुधार विधेयक, 2021 और अनिवार्यं रक्षा सेवा विधेयक, 2021 को मंजूरी दी। गत 19 जुलाईं से आरंभ हुए संसद के मॉनसून सत्र में अब तक लोकसभा की कार्यंवाही बाधित ही रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को करीब 40 मिनट तक हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलाया। सदन की कार्यंवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल आरंभ कराया। विपक्षी सदस्यों ने जासूसी करना बंद करो, खेला होबे और प्रधानमंत्री जवाब दो के नारे लगाए। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही उपभोक्ता एवं खादृा मामलों के मंत्री पीयूष गोयल, उनके साथ राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए। एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए उपभोक्ता एवं खादृा मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस और विपक्षी सदस्यों पर निशाना साधते हुए उन्हें किसान विरोधी करार दिया और कहा कि विपक्ष चर्चा नहीं चाहता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.