चितौडगढ़ के  सांसद सी पी जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट

( 7926 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 04:08

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर इंडोर स्टेडियम और खिलाड़ियों कींल सुविधाओं के लिए मदद की माँग

चितौडगढ़ के  सांसद सी पी जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट

नई दिल्ली(नीति गोपेंद्र भट्ट) । चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में मंगलवार को केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसार मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट कर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर इंडोर स्टेडियम और खिलाड़ियों  के लिए सुविधाएं सृजित करने मदद की माँग रखी।

उन्होंने कहा कि युवाओं की खेलों में भागीदारी बढानें एवं उनके लिए  आधारभूत सुविधाओं में  वृद्धि के लिये केन्द्रीय मदद माँगी । जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण से जिले के युवाओं एवं खिलाडियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा तथा जिले के प्रतिभावान खिलाड़ीयों एवं एथलिटों को राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ानें का अवसर मिल पायेगा। 

जोशी ने  संसदीय क्षेत्र के दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से संबधी विभिन्न विषयों पर भी केन्द्रीय मंत्री का ध्यानाकर्षण किया।

 उन्होंने अनुराग ठाकुर को  केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री का दायित्व सम्भालने  पर बधाई एवं शुभकामनाएं  दी। और उन्हें चित्तौड़गढ़ पधारनें का निमन्त्रण दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.