सांसद जोशी ने की शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेंट

( 8721 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 21 04:08

सांसद जोशी ने की शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेंट

नई दिल्ली :- चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में संसद भवन में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेंट की एवं केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने एवं शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का दायित्व प्रदान किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।
सांसद जोशी ने शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री से भेंट के दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिये शिक्षा से जुडे़ विषयों पर चर्चा की, सांसद जोशी ने मंत्री को भारतीय संस्कृति एवं शिक्षा के बारे में अवगत करवाते हुये देश में वेदिक विश्वविद्यालय की आवश्यकता को दर्शाया एवं बताया की वेदों, पुराणों दर्शनों एवं शास्त्रों के अध्ययन से भारतीय चिन्तन को संबल मिला है, देश की अखण्डता की नींव रखी गई है, कई बार अन्य जगह में भी साधु, संत, वेद छात्र एवं वेद के आचार्यों की सभाओं में मेरे ध्यान में लाया गया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान को एक आटोनोमस संस्थान के रूप स्थापित किया गया था, आज की आवश्यकता के अनुरूप महाकाल की भव्य नगरी उज्जैन स्थित महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान को केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप में “महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या विश्वविद्यलय” के रूप में स्थापित करने का आग्रह किया जिससे पारंपरिक वेद अध्ययन की पाठशालाओं का प्रारंभ से अनुसन्धान तक शाश्वत मान्यता आदि व्यवस्था हो सके।
इसके साथ ही प्रतापगढ़ के केन्द्रीय विद्यालय एवं प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी के बसेड़ा में निर्मित जवाहर नवोदय विद्यालय के शुभारंभ हेतु आग्रह किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.