MLSU के रेड रिबन क्लब द्वारा औषधीय पौधों का वितरण

( 10561 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 21 12:08

MLSU  के रेड रिबन क्लब द्वारा औषधीय पौधों का वितरण

राजस्थान राजस्थान सरकार की घर-घर औषधि  वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा औषधीय पौधों का वितरण किया गया। कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं हिंदू मान्यता के अनुसार इन पौधों मैं ईश्वर का निवास माना गया और साथ ही साथ स्वास्थ्य के लिए  महत्वपूर्ण है। तुलसी पीपल बरगद नीम आदि स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। और इन पौधों का हमारे घरों में ही रोपण करना चाहिए। जिससे इनका संरक्षण, संवर्धन हो सके। राजस्थान सरकार द्वारा उदयपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 12 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा।रेड रिबन रेड  क्लब के संयोजक डॉ एक राजपूत ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पौधा वितरण योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 8   पौधों का वितरण किया गया जिसमें तुलसी अश्वगंधा गिलोय और नील्मेद के दोनों पौधों का वितरण किया  कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद श्री दीपिका जी चौधरी दीपक जी चौधरी, श्री दिलीप कुमार जी गुर्जर फॉरेस्ट  रेंजर , सुधीर जी जोशी मदन जी बाबरवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.