अजमेर संसदीय क्षैत्र के विभिन्न सड़क विकास कार्यो को मिली स्वीकृति

( 17705 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 21 04:07

केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने मिटिंग के दौरान ही दिल्ली से किसनगढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग सम्बन्धित विभिन्न ओवर ब्रिजों के निर्माण हेतु  लगभग 1000 करोड़ के प्रस्तावो को दी मंजूरी

अजमेर संसदीय क्षैत्र के विभिन्न सड़क विकास कार्यो को मिली स्वीकृति

अजमेर । श्री भूपेन्द्र यादव, मंत्री, श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, भारत सरकार एवं श्री भागीरथ चौधरी, सांसद लोकसभा, अजमेर ने श्री नितिन गड़करी जी, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री, भारत सरकार से मिलकर अजमेर संसदीय क्षैत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की मांग को दृष्टिगत रखते हुये व्यापक जनहित में निम्न विभिन्न कार्यो को स्वीकृत कराने हेतु अनुरोध किया जिससे आमजन के लिये सुविधाजनक आवागमन एवं एक जिले से दूसरे जिले तथा राज्य को जोड़ने का कार्य हो सके । केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने दिल्ली से किसनगढ़ तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजमेर संसदीय क्षैत्र विभिन्न स्थानों पर पुलिया, ओवरब्रिज निर्माण हेतु लगभग 1 हजार करोड रूपये के प्रस्तावों की तत्काल मंजूरी दी साथ ही केन्द्रीय सड़क निधि के सडक निर्माण प्रस्तावों पर विभागीय अधिकारियों के समक्ष चर्चा कर राज्य सरकार से प्रस्ताव मंगवाकर आवश्यक सक्षम स्वीकृति जारी करने हेतु निर्देशित किया और विभिन्न स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत करने हेतु आगामी विभागीय कार्ययोजनाओं में सम्मिलित कर स्वीकृति जारी कराने का आश्वासन भी दिया।

लोकसभा सांसद श्री चौधरी ने एन.एच. 8 पर स्थित अजमेर जिले की औद्योगिक एवं मार्बल नगरी किषनगढ़ के बाहर निकलते ही दोनो तरफ स्थित बड़गांव टोल एवं गेगल टोल को लेकर लम्बे समय से किशनगढ़ उपखण्ड वासियों को आवागमन में समुचित राहत प्रदान करने के उदृेष्य से दोनो टोल संग्रहण केन्द्रो पर समस्त चार पहिया वाहन धारियों को निशुल्क आवागमन अथवा अन्य रियायत प्रदान हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित कराने हेतु केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी जी से अनुरोध किया जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने शीघ्र ही सैद्वान्तिक स्वीकृति देते हुये किशनगढ़ परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड वाहन धारियों एवं सम्पूर्ण उपखण्ड क्षैत्र की 7.50 लाख की शहरी एवं ग्रामीण आबादी को रियायत प्रदान कराने हेतु सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।

 

1.अजमेर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न 10/11 स्थानों पर ओवर ब्रिज/ पुलिया निर्माण कार्य की हुई स्वीकृति

 

1. अजमेर जिले के ग्राम दिलवाडा, तह. नसीराबाद में स्थित एन. एच. 79 पर एक  (छोटे साईज का ओवर ब्रिज) निर्माण बाबत।

2. निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 अजमेर-भीलवाड़ा मार्ग स्थित बरल द्वितीय -संजय नगर पर 6 लेन कार्य के तहत ओवर ब्रिज/आरिवाल पुलिया निर्माण बाबत्।

3. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08 पर किशनगढ शहरी क्षेत्र के समीप मार्बल रिको क्षेत्र के हरमाडा चौराहा पर एंव किशनगढ एयरपोर्ट- रेल्वे स्टेशन किशनगढ के मध्य हाईवे पर स्थित ‘‘कट‘‘ के स्थान पर नवीन फ्लाई ओवर (पिलर) ब्रिज निर्माण बाबत।

4. किशनगढ़-जयपुर के मध्य स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के सिक्स लेन सड़क मार्ग पर स्थित पाटन, बान्दरसिन्दरी, दांतरी, मोखमपुरा, सांवरदा, महला गांव में नवीन 6 फ्लाई ओवर / ओवर ब्रिज निर्माण कार्य ।

5. श्रीनगर-खेड़ा चौराहा, श्रीनगर (अजमेर) पर निर्मित पुलिया को बान्दनवाड़ा फ्लाई ओवर पेटर्न बनाने बाबत ।

 

2.अजमेर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत करने के प्रस्तावो पर शीघ्र ही स्वीकृति करने का दिया आश्वासन।

1. किशनगढ (अजमेर) से मालपुरा (टोंक) तक 70 किलोमीटर मार्ग को ई.पी.सी. पद्धति एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत दो लेन पक्की पटरी सहित चौड़ाईकरण कर राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित कराने बाबत्।

2. स्टेट हाइवे संख्या 26 नसीराबाद-केकड़ी -देवली को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत करने बाबत्।

3. स्टेट हाइवे संख्या 2 दौसा - दूदू - नागौर को  राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत करने बाबत्।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.