पेड लगाओ, जीवन बचाओ- ए.डी.जे. तम्बोली

( 11603 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 10:07

ग्राम कुणी में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जागरूकता शिविर

पेड लगाओ, जीवन बचाओ- ए.डी.जे. तम्बोली

प्रतापगढ/    आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली ने ग्राम कुणी में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वति वंदना के साथ दीप प्रज्वलन एवं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्राधिकरण सचिव शिव प्रसाद तम्बोली के माल्यार्पण द्वारा स्वागत के साथ हुई।

   प्राधिकरण सचिव द्वारा माननीय रालसा द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत बेटी बचाओं अभियान के तहत जानकारी प्रदान की गई। जिसमें बताया कि विभिन्न कारणों से भ्रुण हत्या के चलते लिंगानुपात में अन्तर बढ रहा है। इसे रोकने एवं कम करने के लिये राज्य एवं केन्द्र सरकार ने कानून बना रखा है। जिसम विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कन्या भ्रुण हत्या कानूनन अपराध है और लिंग परिक्षण करना या करवाना भी गैर कानूनी है, इसके लिये बने च्ब्च्छक्ज् ।बज में कारावास व जुर्माने का प्रावधान है।

   इसी के साथ एक्शन प्लान की पालना में ही उपस्थित विद्यालय स्टॉफ को एंटी रैगिंग कानून के बारे में भी बताया। ताकि विद्यार्थिगण ऐसे विद्यार्थी जो विद्यालय से महाविद्यालय में प्रवेश करने जा रहे हैं उन्हें इसके बारे में जानकारी हो और ऐसी गतिविधियों के शिकार ना हों और उन्हें कानूनी सहायता प्रदान हो सके। कॉलेज प्राचार्य की रेगिंग के संबंध में कार्यवाही की जिम्मेदारी व रेगिंग करने वाले छात्र के विरूद्ध होने वाली कार्यवाही के बारे में भी बताया गया।

   दौराने शिविर वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ एवं अधिकारों के संबंध में योजना एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये संचालित कल्याणार्थ योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

   इसके अलावा पीडत प्रतिकर स्कीम २०११, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की अनिवार्यता, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल-श्रम के विरूद्ध कानून, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, मृत्यु भोज निषेध कानून एवं केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित काश्तकारों को जल संरक्षण, खाद बनाना, स्वयं कीटनाशक बनाना, मछली पालन आदि के बारे में भी बताया ताकि उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके और अपनी कृषि के माध्यम से ही अपनी आजीविका में और अधिक सुधार हो सके।

   आयोजित केम्प से पूर्व विद्यालय के मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण, सरपंच, ग्राम सचिव, विद्यालय स्टॉफ एवं अन्य गणमान्यों ने पौधारोपण किया। प्राधिकरण सचिव श्री तम्बोली ने भी पौधारोपण किया, उनके साथ स्टॉफ दिलीप शर्मा, महेशचन्द्र शर्मा, हेमन्त बोराणा, कमलाशंकर मीणा ने पौधारोपण किया। जिसमें विभिन्न प्रकार के ५० पौधों का रोपण किया गया और उपस्थित प्रत्येक को उक्त पौधों के संरक्षण हेतु संकल्प दिलाया।

   आयोजित केम्प में लाभार्थियों ने एडीजे तम्बोली को धन्यवाद दिया, और विद्यालय प्राचार्य ने आभार व्यक्त किया।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.