एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 94 प्रतिशत उछलकर 2,160 करोड़ रहा

( 5718 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 08:07

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 94 प्रतिशत उछलकर 2,160 करोड़ रहा

नईं दिल्ली । एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में लगभग दोगुना होकर 2,160.15 करोड़ रपये रहा। कर्ज में अच्छी वृद्धि और फंसे ठ्ठण के बदले प्रावधान कम होने से बैंक का लाभ बढ़ा है।निजी क्षेत्र के बैंक का इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ।,112.17 करोड़ रपये था। एक्सिस बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 19,591.63 करोड़ रपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 19,032.15 करोड़ थी। इससे पिछली मार्च 2021 तिमाही में कंपनी की आय 20,162.76 करोड़ रपये थी।बैंक की तरफ से दिया गया कर्ज सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ा। खुदरा, कंपनी और एसएमईं ाछोटे एवं मझोले उदृामा तीनों खंडों में कर्ज में वृद्धि हुईं है।बैंक के एनपीए ागैर-निष्पादित परिसंपत्तिा यानी फंसे कर्ज में सुधार आया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.