टाटा मोटर्स का पहली तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 4,450 करोड़ पर

( 4136 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 08:07

टाटा मोटर्स का पहली तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 4,450 करोड़ पर

घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 4,450.12 करोड़ रपये रहा है। एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी को 8,443.98 करोड़ रपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय जून 66,406.05 करोड़ रपये रही, जो एक साल पहले 2020- 21 की इसी तिमाही में 31,983.06 करोड़ रपये थी।कंपनी की ब्रिटिश इकाईं जगुआर लैंड रोवर ाजेएलआरा की आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5 अरब पौंड रही जो एक साल पहले 2020-21 की समान तिमाही के मुकाबले 73.7 प्रतिशत अधिक है। जेएलआर को कर पूर्व 11 करोड़ पौंड का नुकसान हुआ। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.