असम में छोटे चाय किसानों को मिलेगा न्यूनतम तय मूल्य

( 4910 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 08:07

असम में छोटे चाय किसानों को मिलेगा न्यूनतम तय मूल्य

असम क्रीत पत्ती चाय विनिर्माता संघ ने कहा है कि वह छोटे चाय किसानों को हरी चाय की पत्तियों के लिए न्यूनतम तय मूल्य देने को तैयार है लेकिन साथ ही वह चाय बोर्ड द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार अच्छी गुणवत्ता वाली चाय पत्ती ही खरीदेगा। संघ ने कहा कि इस फैसले का मकसद उत्पादकों को उचित कीमत देने के साथ ही अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। असम क्रीत पत्ती चाय विनिर्माता संघ के अध्यक्ष चंद कुमार गोहेन ने बताया कि रविवार को डिब्रूगढ़ में एक बैठक में आम सहमति से यह निर्णय किया गया और निर्णय २७ जुलाई से प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य कारखानों से अनुरोध किया गया है कि वे अच्छी गुणवत्ता वाली पत्तियों को ही स्वीकार करने के चाय बोर्ड के मानदंडों का पालन करें‚ जो वजन के हिसाब से ६५ प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.