अलरशीदी ने ५८ वर्ष की उम्र में जीता पदक

( 2077 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 08:07

अलरशीदी ने ५८ वर्ष की उम्र में जीता पदक

कांस्य पदक विजेता ने कहा‚ २०२४ पेरिस खेलों में स्वर्ण जीतूंगा॥ टोक्यो (भाषा)। उम्र के जिस पड़़ाव पर लोग अक्सर ‘रिटायर्ड़ ' जिदंगी की योजनाएं बनाने में मसरूफ होते हैं‚ कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने टोक्यो ओलंपिक निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिये उम्र महज एक आंकड़़ा है। सात बार के ओलंपियन ने सोमवार को पुरुûषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। यही नहीं पदक जीतने के बाद उन्होंने २०२४ में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने का भी वादा किया जब वह ६० पार हो चुके होंगे॥। उन्होंने असाका निशानेबाजी रेंज पर ओलंपिक सूचना सेवा से कहा‚ ‘मैं ५८ बरस का हूं। सबसे बूढøा निशानेबाज और यह कांस्य मेरे लिए सोने से कम नहीं। मैं इस पदक से बहुत खुश हूं लेकिन उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतूंगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.