चीन के ननजिंग शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़े

( 2462 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 08:07

चीन के ननजिंग शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़े

बीजिंग |  चीन के प्रमुख पूर्वी शहर ननजिंग में कोरोना वायरस सांमण के मामले बढ़ रहे हैं और शहर में सोमवार को सांमण के 38 नए मामले सामने आए, जिससे सांमण के मामले 60 से अधिक हो गए हैं। देश में हजारों लोग पाबंदियों के बीच रह रहे हैं और अधिकारी बड़े पैमाने पर लोगों की जांच करा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर सांमण का एक मामला पास के सुछिआन शहर से सामने आया और एक अन्य मामला उत्तर पूर्वी प्रांत लिआओनिंग में सामने आया। सांमण के दोनों ही मामले निनजिंग शहर से जुड़े हुए हैं। सांमण के 36 अन्य मामले सामने आए जिनमें से आधे मामले म्यांमा की सीमा के पास स्थित युन्नान प्रांत में हैं। यहां सांमण से हालात गंभीर हैं। युन्नान में सामने आए सांमण के सभी मामले 30 जून और 24 जुलाईं से पहले सीमा पार कर आए लोगों से जुड़े हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.