फिलीपीन के राष्ट्रपति संकट के बीच कांग्रेस को अंतिम बार संबोधित करेंगे

( 3178 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 08:07

फिलीपीन के राष्ट्रपति संकट के बीच कांग्रेस को अंतिम बार संबोधित करेंगे

मनीला । फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते देश में जारी महामारी, एक बदहाल अर्थव्यवस्था और नशा विरोधी रक्त रंजित दमनकारी अभियान जैसे संकटों के बीच पद छोड़ रहे हैं और कांग्रेस को सोमवार को अंतिम बार संबोधित करेंगे। नशा विरोधी अभियान को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत में सामूहिक हत्या की शिकायत की जा चुकी है। सहयोगियों ने 76 साल के राष्ट्रपति के रिकार्ड का का सरकारी टीवी पर बचाव किया और अपराध, गरीबी, भ्रष्टाचार, दशकों पुरानी कम्युनिस्ट एवं मुस्लिम छापामार गतिविधियों के खिलाफ उनके संघर्ष तथा बुनियादी ढांचे के निर्माण का उल्लेख करते हुये भाषण दिया।उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के उस आह्वान का समर्थन किया जिसमें यह कहा गया था कि अगले साल जून में कार्यंकाल पूरा होने के बाद दुतेर्ते को बेटी के साथ उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ना चाहिये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.