अफगानिस्तान के ४६ सैनिकों ने मांगी शरणः पाकिस्तान

( 4600 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 07:07

अफगानिस्तान के ४६ सैनिकों ने मांगी शरणः पाकिस्तान

इस्लामाबाद  । अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तालिबान लड़़ाकों के हाथों एक सीमा चौकी का नियंत्रण खोने के बाद कम से कम ४६ अफगान सैनिकों ने सीमा पार कर पाकिस्तान के उत्तर–पश्चिमी खैबर–पख्तूनख्वा प्रांत में शरण ली है। सोमवार को मीडि़या में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है॥। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि घटना रविवार देर रात देश के चित्राल जिले के अरुंड़ु सेक्टर में हुई‚ जब अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) के स्थानीय कमांड़र ने पाकिस्तानी सेना से शरण और सुरक्षित मार्ग के लिए अनुरोध किया। सेना की मीडि़या विंग इंटर–सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान के अनुसार एएनए और सीमा पुलिस से संबद्ध पांच अधिकारियों समेत ४६ सैनिकों ने शरण मांगी है‚ क्योंकि “वे अफगानिस्तान में पैदा हुए सुरक्षा हालात के कारण पाक–अफगान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी सैन्य चौकियों पर कब्जा बरकरार रखने में असमर्थ थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.