देश रक्षा में प्राण देने वाले सैनिकों को देश सलाम करता हैः कोविंद

( 3186 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 07:07

देश रक्षा में प्राण देने वाले सैनिकों को देश सलाम करता हैः कोविंद

श्रीनगर  । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को जम्मू–कश्मीर के बारामूला जिले में ड़ैगर युद्ध स्मारक पहुंचे और उन्होंने कहा कि यह स्मारक देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों के प्रति असीम सम्मान का प्रतीक है । कोविंद का कारगिल विजय दिवस की २२वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को लद्दाख के द्रास में युद्ध स्मारक जाने का कार्यक्रम था लेकिन खराब मौसम के चलते उनका यह दौरा रद्द कर दिया गया। उन्होंने बारामूला में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने ड़ैगर युद्ध स्मारक में आगंतुक पुस्तिका में अपने संदेश में कहा‚ देश सैनिक और १९वीं इन्फैन्ट्री डि़वीजन के अधिकारियों को सलाम करता है‚जो हमारे अग्रिम मोर्चे के सैनिकों के तौर पर विपरीत मौसमी स्थितियों में हमारी सीमाओं की रक्षा करते । अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा‚ उन्होंने अदम्य साहस‚ वीरता और बलिदान की असाधारण कहानियां दर्ज की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.