जन्म दिन पर खास रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार के एल जैन के कई खूबियों के मालिक हैं                 

( 9228 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 07:07

के डी अब्बासी

जन्म दिन पर खास रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार के एल जैन के कई खूबियों के मालिक हैं                  

कोटा  । कोटा  दैनिक कलम के अधिकार समाचार पत्र कोटा संस्करण के स्थानीय संपादक  वरिष्ठ पत्रकार ,हंसमुख, मिलनसार, निडर पत्रकार के एल जैन के जन्मदिन पर उनको पूरे परिवार सहित बधाई और ईश्वर उनकी लम्बी आयु की कामना करता हु। दैनिक कलम के अधिकारी के  कोटा संस्करण  के स्थानीय संपादक के एल जैन किसी पहचान और प्रचार के मोहताज नही है। वरिष्ठ पत्रकार के एल जैन कोटा में शुरू हुई पत्रकारिता के समय के आसपास से ही इन्होंने अपनी पत्रकारिता शुरू की जो आज तक बरकरार चल रही है। के एल जैन ने दैनिक राष्ट्रदूत समाचार पत्र में एक अच्छे पद से शुरुआत की और बाद में वहां से स्तीफा देकर दैनिक कलम के अधिकार समाचार पत्र के समूह से जुड़े और के एल जैन को कोटा संकरण की जिम्मेदारी मिली जिसे वह बड़ी खूबी से उसका संचालन कर रहें है। के एल जैन की खूबियां तो अनगिनित है लेकिन उनकी कुछ खूबियों से हम आपको वाकिफ कराने जा रहे हैं। के एल जैन यारो के यार और दोस्तो के दोस्त है। वह न तो किसी से डरते है और नही कभी किसी के आगे झुकते है। वह किसी से लड़ने में विश्वास कम और मदद करने में ज्यादा विश्वास रखते है। हर मिलने वाले के दुख दर्द में वह हमेशा उसके साथ खड़े नजर आते है। जैन साहिब के समाचार पत्र में काम करने वाले बताते है कि जैन साहिब ने मजदूर का पाई पाई का हिसाब किया और मजदूर को डांटने के बजाय जाते समय यह कहा कि जब भी काम की जरूरत हो तो वापस आ जाना । कभी यह लगा ही नही की जैन साहिब हमारे मालिक है बल्कि यह लगा कि बड़े भाई के संस्थान में काम किया हो। बताने को तो के एल साहिब की खूब खूबियां है जो आने वाले नए जन्म दिन पर फिर बताएंगे। के एल जैन के  जन्मदिन पर  वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर पी के सिंघल,  स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक  संपादक कादर खान, एवन न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ प्रणय विजय, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन  के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास,  दैनिक जांबाज पत्रिका के संपादक सलीमुर्रहमान खिलजी,वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, कोटा ब्यरो के सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला, न्यूज़ 18 के ओम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता तेज, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक राष्ट्रदूत  के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुनील माथुर, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गोड, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, यंग एचीवर न्यूज़ के पत्रकार यतीश व्यास, दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा,  दैनिक समाचार जगत के कोटा ब्यरो चीफ चन्द्र प्रकाश चंदू,दैनिक इवनिग न्यूज़ के संपादक मनोहर पारीक ,  टीवी 18 के ब्यरो चीफ शाकिर अली, वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी,  एवन न्यूज़ चनेल के रामगंज मंडी  के रिपोर्ट साबिर  भाई,न्यूज़ न्यूज़ नेशन और आर भारत न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ न्याज मोहम्मद, पत्रकार यतीश व्यास  सहित सभी  सेकड़ो कलमकार ने बधाई और मुबारकबाद दी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.