अफीम काश्तकारों के डोडा चूरा का मुआवजा को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

( 7766 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 05:07

अफीम काश्तकारों के डोडा चूरा का मुआवजा को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

भीलवाड़ा | भाजपा किसान मोर्चा द्वारा अफीम काश्तकारो को डोडा चुरा का मुआवजा दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को आज कलेक्ट्री में ज्ञापन सौंपा 

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में कोटडी, मांडलगढ़ ,बिजोलिया, जहाजपुर तहसीलो में अफीम काश्त की जाती है तथा उक्त अफीम से उपज में डोडा चूरा को तत्कालीन समय में राज्य सरकार द्वारा आबकारी विभाग के माध्यम से ठेका पद्धति से कृषकों से क्रय कर लिया जाता है इससे कृषकों को उनकी उपज का पैसा मिल जाता है परंतु वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा डोडा चूरा खरीद के ठेके बंद कर दिए जाने से अफीम काश्तकारों का डोडा चूरा का नष्टीकरण राज्य सरकार द्वारा आबकारी विभाग के माध्यम से करवाया जा रहा है डोडा चूरा नष्टीकरण करवाने से काश्तकारों को राज्य सरकार द्वारा उक्त उपज का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है जिससे अफीम काश्तकारों को काफी  आर्थिक नुकसान हो रहा है काश्तकार बहुत मेहनत के साथ काश्त करता है लेकिन राज्य सरकार के आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2019- 20 व 2020 -21 कुल 2 वर्षों का डोडा चुरा काश्तकारों से लिया जाकर नष्टीकरण करवाया जाएगा जबकि काश्तकारों द्वारा महामारी के समय उक्त डोडा चुरा को अपने घर पर रखा जाना संभव नहीं रहा है क्योंकि उक्त डोडा चुरा गलकर सडकर नष्ट हो चुका है उसमें कीड़े मकोड़े पढ़ चुके हैं डोड़ा चुरा अपने घर पर रखने से चोरों का भी अंदेशा रहता है और उक्त डोडा चूरा स्वत: ही खराब होकर नष्ट हो चुका है अतः काश्तकारों को डोडा चूरा को आबकारी द्वारा नष्ट करवाया जाता है भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि अफीम काश्तकारों को  उनके डोडा चूरा का उचित मुआवजा दिलाया जाना न्यायोचित व काश्तकारों के हित में  है भाजपा किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि काश्तकारों को डोडा चूरा का मुआवजा शीघ्र दिलाया ध्यान दें ज्ञापन देने में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल भाजपा महामंत्री बाबूलाल टाक, प्रेम गर्ग, अजीत सिंह केसावत, गोवर्धन सिंह कटार आदि मौजूद थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.