मूलाना एवं भीमसर में हटाया गया अतिक्रमण

( 12197 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 05:07

तहसीलदार अशोक कुमार के निर्देशन में हुई बेदखली की कार्यवाही

मूलाना एवं भीमसर में हटाया गया अतिक्रमण

जैसलमेर /  जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील अन्तर्गत मूलाना पटवार मण्डल के मूलाना एवं भीमसर में सोमवार को लगभग 500 बीघा में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्यवाही को तहसीलदार अशोक कुमार के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को तहसील फतेहगढ के पटवार मण्डल मूलाना के ग्राम मूलाना एवं भीमसर में अतिक्रमण सम्बन्धी सतर्कता में दर्ज प्रकरण के सम्बन्ध में बेदखली की कार्यवाही की गई। इसमें राजकीय सिवाय चक भूमि पर अतिक्रमण किया जाकर पट्टियां गाड़कर तारबन्दी की गई थी।

अतिक्रमण को हटाने के लिए फतेहगढ तहसीलदार अशोक कुमा,  भू-अभिलेख निरीक्षक रासला चन्द्रवीरसिंह, पटवारी मूलाना महेन्द्र चारण मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे एवं मौके पर मूलाना-बडोड़ा गांव की सरहद पर बहने वाली गोगली नदी एवं उस पर बनाये गये सिंचाई विभाग के बांध एवं उसके आस-पास लगभग 500 बीघा में की गई तारबन्दी एवं पट्टियों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया। ग्राम भीमसर में तारबन्दी एवं रोपी गई पट्टियां हटाकर अतिक्रमण बेदखली कार्यवाही की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.