अधिकाधिक वृक्षारोपण हो, इसको लेकर दिये निर्देश

( 7216 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 21 04:07

अधिकाधिक वृक्षारोपण हो, इसको लेकर दिये निर्देश

श्रीगंगानगर । जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत वृहद एवं व्यवस्थित वृक्षारोपण के सफल क्रियान्वयन के क्रम में सोमवार को जिला परिषद सभाहाॅल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन विभाग, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, उधान विभाग, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग आदि अन्य विभागों को संशोधित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिये गये।
श्री मीणा ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान अधिकाधिक वृक्षारोपण किया जाये एवं आमजन को भी इसके लिये प्रेरित किया जाये। विभागों से वृक्षारोपण के लिये महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधी मांग संशोधित लक्ष्य अनुसार प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। शिक्षा विभाग को अधिकाधिक पोषण वाटिका लगाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसान जिले में अधिकतम वृक्षारोपण किया जाना है। वन विभाग द्वारा पौध तैयार की गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.