ओमेगा सेकी मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में 30 से 60 करोड़ डॉलर निवेश की योजना

( 7313 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 21 09:07

ओमेगा सेकी मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में 30 से 60 करोड़ डॉलर निवेश की योजना

 मुंबईं,  एगललियां ओमेगा समूह की कंपनी ओमेगा सेकी मोबिल्टी अगले से पांच-सात साल में विदृाुतचालित वाहनों के कारोबार में 30 से 60 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि कंपनी की यूरोप में एक कारखाना और अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित करने की योजना है। इसी तरह वह भारत में बिजली से चलने वाले वाहन के अलावा अफ्रीकी बाजार में कदम रखेगी। कंपनी का एक कारखाना फरीदाबाद में है। दूसरा कारखाना भी वहीं बन रहा है तथा कुछ महीने में चालू हो सकता है। कंपनी ने पिछले वर्ष पहला तिपहिया वाहन पेश किया था। नारंग ने पीटीआईं-भाषा से बातचीत में कहा, हम 200 करोड़ रपये का निवेश कर चुके हैं और विस्तार योजनाओं के लिए।,000 करोड़ रपये और लगाएंगे। हालांकि, हमारी आामक विस्तार योजनाओं और मांग को देखते हुए, हमें स्पष्ट रूप से और अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.