सोने का आयात कईं गुना बढ़कर 7.9 अरब डॉलर

( 4381 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 21 09:07

 सोने का आयात कईं गुना बढ़कर 7.9 अरब डॉलर

नईं दिल्ली,  देश के चालू खाता घाटे पर असर डालने वाला सोने का आयात अप्रैल-जून 2021 की तिमाही के दौरान कईं गुना बढ़कर 7.9 अरब डॉलर 58,572.99 करोड़ रपये हो गया। यह उछाल तुलना के निम्न आधार के कारण है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष कोराना वायरस के प्रकोप और सख्त लाक डाउन के चलते इसी अवधि में सोने का आयात 68.8 करोड़ डॉलर 5,208.41 करोड़ रपये तक गिर गया था।हालांकि अप्रैलजून 2021 तिमाही में चांदी का आयात 93.7 प्रतिशत घटकर 3.94 करोड़ डॉलर रहा। मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान सोने के आयात में इतनी वृद्धि से देश का व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यांत के बीच अंतर बढ़कर लगभग 31 अरब डॉलर हो गया है।भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है और देश में सोने का आयात मुख्य रूप से आभूषण उदृाोग की मांग को पूरी करने के लिए किया जाता है। भारत वार्षिक रूप से 800-900 टन सोने का आयात करता है।मौजूदा चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान रत्न और आभूषण का निर्यांत बढ़कर 9.1 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 2.7 अरब डॉलर था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.