रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में नौ गैर-सरकारी निदेशकों की कमी

( 6057 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 21 09:07

रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में नौ गैर-सरकारी निदेशकों की कमी

नईं दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में नौ गैरसरकारी निदेशकों की कमी है। इनमें से सात निदेशकों के पद ऐसे हैं, जिनपर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रसिद्ध लोगों का मनोनयन किया जाता है। केंद्रीय बोर्ड रिजर्व बैंक के गवर्नर की अगुवाईं वाला निर्णय लेने का शीर्ष निकाय है।

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रसिद्ध लोग इसमें शामिल हैं। रिजर्व बैंक कानून के तहत सरकार आरबीआईं के केंद्रीय बोर्ड में चार निदेशकों के अलावा चार स्थानीय बोर्डो में से एक-एका विभिन्न क्षेत्रों के 10 प्रसिद्ध लोगों की नियुक्ति करती है।

सरकार अभी तक इनमें सात की नियुक्ति नहीं कर पाईं है। वहीं पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र के स्थानीय बोर्ड से भी प्रतिनिधित्व का अभाव है। अभी सिर्फ चर्चित हस्तियों में..टाटा संस के चेयरमेन नटराजन चंद्रशेखरन, बैंकर एस के मराठे तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएसा के विचारक स्वामीनाथन गुरमूर्ति केंद्रीय बोर्ड में है। रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार उनका मनोनयन रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 81सी के तहत किया गया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.