भारी हिंसा के बीच पीओके में हुए असेंबली चुनाव

( 7110 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 21 08:07

भारी हिंसा के बीच पीओके में हुए असेंबली चुनाव

अविभाजित जम्मू कश्मीर के नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में असेंबली के लिए रविवार को आम चुनाव संपन्न हुए। चुनाव के दौरान मीरपुर तथा कोटली में जमकर हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग जख्मी हो गए । इस बार भी चुनाव में प्रचार के दौरान कश्मीर ही केंद्र में रहा है। कुल ५३ सीटों वाली पाक के कब्जे वाली जम्मू कश्मीर की असेंबली के लिए ४५ सीटों पर ही मतदान हुआ। बाकी ८ सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की जाती है। इनमें ५ सीटें महिलाओं‚ एक प्रोफेशनल‚ एक पीओके निवासी जो कि विदेश में रहते हैं तथा एक उलेमा के लिए आरक्षित है। इन चुनावों में २० लाख मतदाताओं ने शिरकत की वहीं‚ ७२४ प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे। बताते चलें कि असेंबली के इस चुनाव में यहां के १० जिलों के अलावा पाकिस्तान के चार प्रांतों जिनमें पंजाब‚ सिंध‚ बलूचिस्तान तथा खैबर पख्तुनवा में रह रहे कश्मीरी शरणार्थी भी हिस्सा लेते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बार कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला है जोकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल‚ बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई के बीच है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.