कांग्रेस हाईकमान करेगा राजस्थान में मंत्रिमंड़ल विस्तार पर फैसला

( 6857 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 21 08:07

कांग्रेस हाईकमान करेगा राजस्थान में मंत्रिमंड़ल विस्तार पर फैसला

जयपुर । राज्य में अशोक गहलोत सरकार और संगठन में फेरबदल की तैयारियां तेज हो गई हैं। सत्ता और संगठन में फेरबदल के फैसले पार्टी नेताओं ने हाईकमान पर छोड दिए हैं। रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में तय हुआ है कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन २८ और २९ जुलाई को विधायकों से वन–टू–वन चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि विधायकों की इस रायशुमारी के बाद मंत्रिमंडल विस्तार करके पार्टी हाईकमान राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बैलेंस बनाएगी । कांग्रेस के विधायकों को २८ और २९ जुलाई को जयपुर में रहने के निदæश दिए गए हैं। अजय माकन विधायकों से इन दो दिन में सत्ता और संगठन के कामकाज को लेकर फीडबैक लेंगे। विधायकों की राय को वे हाईकमान के सामने रखेंगे और इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की साझा बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा– आपस में विरोधाभास नहीं है‚ सब लोग एक मत हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.