सूचना केंद्र के अफसर उप निदेशक हरिओम चेंदल ने स्मार्ट सिटी साइकिल चेंज चेलेंज में लिया भाग

( 8389 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 21 06:07

के डी अब्बासी

सूचना केंद्र के अफसर उप निदेशक हरिओम  चेंदल ने स्मार्ट सिटी साइकिल चेंज चेलेंज में लिया भाग

कोटा  । कोटा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के अंतर्गत  सूचना केंद्र से माला फाटक को जोड़ने वाली माला रोड पर साइकिल रैली के रूप में ट्रायल किया। इसमे साइकलिंग ट्रक निर्माण के लिए सुझाव दिए।*स्मार्ट सिटी के साइकिल फ़ॉर चेंज  कार्यक्रम में सूचना केंद्र के अफसर उप निदेशक हरिओम  चेंदल ने भी साइकिल चलाकर  रैली में उत्साह से भाग लिया

इस आयोजन में नगर निगम, कोटा दक्षिण के उपमहापौर  पवन  मीणा  व  स्मार्ट सिटी  कोटा के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव  मलावत ने  रैली में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। उप महापौर ने कहा कि शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं, स्वस्थ्य एवं शिक्षा से सम्बंधित विकास कार्य प्राथमिकता से लिये जा रहे है।
आयुक्त मालावत ने कहा कि शहर के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना, पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल करना स्मार्ट सिटी का पार्ट है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की भागीदारी से स्मार्ट सिटी के कार्यों को त्वरित गति से पूरे किई जाने का कार्य लगातार जारी है, उन्होंने बताया कि साइकिल शेयरिंग को बढ़ावा देने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जाएगा।उप नगर नियोजक भूपेश मालव द्वारा गतिविधि के बारे नियमित साइकलिंग करने वालो को  जानकारी दी

रैली में शहर की विभिन्न  साइकिल संस्थाओं,  कोटा के  इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट  चैप्टर  एवं 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक आयु सीमा के साइकिल सवारों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.