खेल शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण: विधायक जांगिड़

( 11122 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 21 06:07

खेल शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण: विधायक जांगिड़

श्रीगंगानगर,  श्रीगंगानगर के महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में सादुलशहर विधायक व राजस्थान जूडो संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश जांगिड़ ने 49 जूडो मैट का लोकार्पण किया। अब जिले के जूडो खिलाड़ियों को महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में नियमित प्रशिक्षण हेतु मैट उपलब्ध हो गए हैं व प्रशिक्षक भी उपलब्ध है, जो कि निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा ओलंपिक में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों की सफलता की कामना करते हुए ’’चीयर्स फाॅर इंडिया‘‘ का भी आयोजन किया गया।
 विधायक श्री जगदीशचंद्र जांगिड़ ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि सरकार पूरी तरह खिलाड़ियों को हर संभव सहायता कर रही है, खिलाड़ियों को 56 विभागों में सीधे खेलकूद कोटे में नौकरियां दी जा रही है, इसके अलावा सरकार द्वारा पहली बार डायरेक्ट डीवाईएसपी व प्रथम ग्रेड की नौकरियां भी दी जा रही है। उन्होने आश्वस्त किया कि सितंबर माह तक श्रीगंगानगर में राज्य स्तरीय जूडो की प्रतियोगिता करवाई जाएगी व स्टेडियम में हर संभव सहायता उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू द्वारा रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी व सभी खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने  हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर सादुलशहर के ब्लाॅक अध्यक्ष श्री सुखविंदर सिंह लालगढ़िया, जिला खेल अधिकारी श्री सुरेंद्र विश्नोई, पूर्व जिला खेल अधिकारी श्री सुरजीत सिंह, श्री उमेद सिंह यादव व प्रशिक्षक हरजिंदर सिंह, शमशेर सिंह व जूडो प्रशिक्षक जगदीप सिंह, खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे। विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि वे स्वयं भी हैंडबाॅल के अपने समय के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.