फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला

( 3852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 21 05:07

फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला

जैसलमेर / काजरी प्रक्षेत्र अनुसंधान संस्थान द्वारा एससीएसपी प्रोग्राम के अन्तर्गत किसानों के फसलों की पैदावार बढाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें कोटडी गाँव के 44 किसानों ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के काजरी प्रक्षेत्र के अध्यक्ष डा. एम. पाटीदार ने किसानों को उन्नत तकनीक, जैसे उन्नतशील किस्मों के बीजों के प्रयोग, समय पर बुवाई, सन्तुलित खाद एवं ऊर्वरकों का प्रयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. दिलीप कुमार डांगी ने किसानों को उन्नत तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इन किसानों को ग्वार(आजीसी-1033), बाजरा (एचएचबी-67) एवं मूंग (आईपीएम-2-3)की उन्नत किस्में डीएपी, यूरिया और स्प्रेयर का वितरण किया गया। संस्थान के तकनीकी अधिकारियों बलवीर सिंह, सुमित कुमार व रोशनलाल मीना ने किसानों को कृषि उपयोगी जानकारी दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.