इंटेक हरियाली बढ़ाने के लिए 11 हजार पोधो का वितरण करेगा

( 5973 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 21 05:07

इंटेक हरियाली बढ़ाने के लिए 11 हजार पोधो का वितरण करेगा

भीलवाड़ा। भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक भीलवाड़ा चैप्टर के संयोजक बाबूलाल जाजू ने बताया कि इंटेक द्वारा भीलवाड़ा में हरियाली बढ़ाने के लिए 11,000 पौधों का  निशुल्क वितरण किया जाएगा।  सह-संयोजक श्याम सुंदर जोशी व पौधा वितरण प्रभारी गुमान सिंह पीपाड़ा ने बताया कि प्रकृति विहार में आयोजित इंटेक की बैठक में सर्वसम्मति से गांधी सागरतालाब के सामने हनुमान कॉलोनी स्थित प्रकृति विहार में मंगलवार 27 जुलाई से गुरुवार 29 जुलाई तक प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पदाधिकारी दिलीप गोयल, मुकेश अजमेरा, रतनलाल दरगड, सुरेश सुराणा, राजकुमार बुलिया, रामगोपाल अग्रवाल, बिलेश्वर डाड, संदीप पोरवाल, राकेश बम्ब, गोपाल नारानीवाल, ओम सोनी, अब्बास अली बोहरा आदि ने विचार व्यक्त किये। बैठक में 19 अगस्त को फोटोग्राफी डे पर इंटेक द्वारा पुरातत्व हेरिटेज महत्व के स्थल पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करने व 16 सितंबर को विश्व ओजोन परत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.