93 युवाओं ने किया रक्तदान 

( 7220 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 21 05:07

 93 युवाओं ने किया रक्तदान 

भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से दोनों नगर निगमों में  वार्ड स्तर पर चलाई जा रही रक्तदान की मुहिम के तहत शुक्रवार को दक्षिण निगम के वार्ड 62 स्थित माहेश्वरी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा नेता राजा गोस्वामी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 55 जनों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन कोटा जिला सहकारी हॉलसेल उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष व समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला ने किया। वार्ड 31 स्थित स्वामी रामचरण धर्मशाला में  भी रक्तदान शिवर आयोजित किया गया। युवा नेता पवन हंशु ने बताया कि शिविर में युवाओं ने बड़-चढकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान कुल 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में सुरज राठौर, सोनू हंशु, अभिषेक मेहरा आदि ने सहयोग किया।

           बिरला ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद की कीमत होती है। इसका अहसास हमें तब होता है जब आपात स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है। किसी भी काम की शुरुआत चाहे हो वो किसी भी स्तर पर हो, उसका उद्देश्य हमेशा जरूरमंद की सेवा ही होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में नियमित रूप से रक्तदान करें और साथ ही अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें ताकि जरूरत के समय रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। युवा रक्तवीरों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे नागरिक सहकारी बैंक कोटा के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि स्वेच्छा से रक्तदान करना पुण्य काम है क्योंकि यह गंभीर रोगी के प्राणों की तो रक्षा करता ही है साथ ही रक्तदाता को भी कई बीमारियों के खतरों से बचाता है। खासतौर पर ऐसे समय में जब कोविड-19 महामारी की वजह से नियमित रक्त दान में कमी आई है, भाजयुमो की यह मुहिम सराहनीय है। शिविर के दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसुईया गोस्वामी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता पचवारिया,   अशोक मीणा, पार्षद रेखा गोस्वामी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम, निशांत वर्मा( भाजयुमो नेता),अमित गुप्ता, लक्की जैन, रोबिन सिंह, सुरेश देवासी व सन्नी महावर आदि मौजूद रहे।   


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.