डा. दीपक  नाईजीरीयन “जर्नल ऑफ इंफोर्मेशन प्रेक्टिस एण्ड मेनेजमेंट” के  एडीटोरियल मेम्बर नियुक्त  

( 13170 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 21 05:07

डा. दीपक  नाईजीरीयन “जर्नल ऑफ इंफोर्मेशन प्रेक्टिस एण्ड मेनेजमेंट” के  एडीटोरियल मेम्बर नियुक्त  

लाईब्रेरी एण्ड इंफोरमेशन सेनसीटाईएजेशन वेनगार्ड ऑफ नाईजीरीया (लिस्वान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष य़ुसुफ इसाक एवं पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग अहमदो बेल्लो विश्वविधालय के विभागाध्यक्ष डॉ. हबीब मोहम्मद ने राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष  डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव को नाईजीरीया की बिगेस्ट युनिवर्सीटी के पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान विभाग अहमदो बेल्लो विश्वविधालय एवं लाईब्रेरी एण्ड इंफोरमेशन सेनसीटाईएजेशन वेनगार्ड ऑफ नाईजीरीया (लिस्वान)” द्वारा प्रकाशित वार्षिक अंतराष्ट्रीय पीयर –रिव्युड नाईजीरीयन “जर्नल ऑफ इंफोर्मेशन प्रेक्टिस एण्ड मेनेजमेंट ” का एडीटोरियल मेम्बर नियुक्त  किया गया है । इस जर्नल मे स्थान पाने वाले पहले भारतीय पुस्तकालय विज्ञानी है । आप इनेली साउथ एशिया मेंटर भी हैं।र

तलब है कि डा. श्रीवास्तव इसके अलावा अंतराष्ट्रीय पीयर –रिव्युड जर्नल “लाईब्रेरी स्क़ॉलर” के एडीटर ,  बाई-एनुअल  पीयर –रिव्युड जर्नल “एल .आई .एस. टुडे ” का रिव्यु कम एडीटोरियल बोर्ड का मेम्बर तथा अंतराष्ट्रीय पीयर –रिव्युड जर्नल “जर्नल ऑफ इंफोरमेशन एण्ड मेनेजमेंट” की सलाहकार समिति के भी सदस्य है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.