’ओलम्पिक खिलाडियों के लिये ‘चीयर 4 इंडिया रन‘ का आयोजन’

( 9496 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 21 05:07

’रेलकर्मियों तथा परिवारजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया’

’ओलम्पिक खिलाडियों के लिये ‘चीयर 4 इंडिया रन‘ का आयोजन’

श्रीगंगानगर । जापान के टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित हो रहे ओलम्पिक खेलो में भाग ले रहे खिलाडियों का हौसला बढाने के लिये उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों ने शुक्रवार को जवाहर सर्किल पर आयोजित चीयर 4 इंडिया रन में उत्साह के साथ भाग लिया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार टोक्यो ओलम्पिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाडियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जवाहर सर्किल पर चीयर 4 इंडिया रन का आयोजन किया गया। चीयर 4 इंडिया रन को श्री गौतम अरोडा, अपर महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। चीयर 4 इंडिया रन में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडियां तथा उनके परिवारजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर रेलवे द्वारा लगाये गये सेल्फी पांइट पर भी सभी में भारी उत्साह रहा, रेलकर्मियों के अतिरिक्त आमजन ने भी उत्साह के साथ फोटो खिचवाई। खिलाडियों का हौसला बढाने के लिये उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर, जोधपुर व बीकानेर मण्डल व वर्कशाॅप-अजमेर पर भी चीयर 4 इंडिया रन का आयोजन किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.